सुलतानपुर। वर्दीधारियों की तकरार अब विभाग तक ही नहीं रह कर चुनाव आयोग के दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है । ताजा मामला थाना धम्मौर के थानाध्यक्ष धनन्जय पाण्डेय से जुड़ा है । जहां उन्हीं के थाने के होमगार्डों ने उन पर इसौली विधानसभा के बसपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री शैलेंद्र त्रिपाठी के पक्ष में प्रचार करने का दबाव बनाने काम आरोप लगाया है । इस शिकायत ने अधिकारियो के होश उड़ा दिया है। विधानसभा चुनाव के पारदर्शिता पर भी प्रश्नचिन्ह लगने लगा है । जिसको लेकर होमगार्डस कम्पनी दूबेपुर के ११ जवानों ने चुनाव आयोग के दरबार पर दस्तक दें दी है । जवानो का आरोप है कि एसओ बसपा प्रत्याशी के बेहद करीबी हैं।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष धम्मौर —–

एसओ धनन्जय पाण्डेय ने होमगार्डों के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कल कुछ मुल्जिमानों को कोर्ट में पेश करना था जिस वक्त उक्त आरोप लगाने वाले होमगार्डस ड्यूटी से नदारद थे । जिस पर उक्त लोगों के खिलाफ थाने पर रपट लिखी गयी , उसी के पेश बंदी स्वरूप में उक्त इल्जामात लगाए जा रहे हैं ।