अहमदाबाद: गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने सोमवार को यहां अन्य अधिकारियों के साथ यहां मोटेरा क्षेत्र में बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी।

स्टेडियम की इमारत का खर्च करीब 700 करोड़ रुपये होगा। इस मौके पर नाथवानी ने घोषणा की कि नये स्टेडियम का निर्माण दो साल में पूरा होगा, इसे पुराने ‘सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम’ के स्थान पर बनाया जा रहा है।

नाथवानी ने दावा किया, ‘काम पूरा होने पर मोटेरा का यह नया स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा जिसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता 1.10 लाख है। इससे वह ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न स्टेडियम को पीछे छोड़ देगा जिसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता 90,000 है।’ उन्होंने कहा कि स्टेडियम के डिजाइन के लिये उसी फर्म को काम की जिम्मेदारी दी गयी है जिसने मेलबर्न क्रिकेट मैदान का डिजाइन बनाया था।