लखनऊ: राजधानी में जगह-जगह कूड़ा बिनने वाले गरीब बच्चो के लिए उम्मीद संस्था (एनजीओ) द्वारा शिक्षालय नाम से एक स्कूल चलाया जा रहा है। जिसमे लगभग 200 से अधिक गरीब बच्चो को शिक्षा प्रदान की जाएगी।

आज शाम राजधानी में गोमती नगर उजारियाॅ में अपने कार्यालय में उम्मीद संस्था द्वारा संस्था में पढ़ रहे गरीब बच्चों के माता-पिता को 150 से अधिक कम्बल बांटे गये और जिसमे मुख्य अतिथि- वी के देशमुख, (आई.जी.- सीमा सशक्त बल) संजीव पाल रिता सिंह (विरांगना राज्य ¬प्रभारी) और उम्मीद के संस्थापक बलबिर सिंह, संयुक्त सचिव अराधना सिंह, राज्य प्रभारी रीता सिंह और संस्था के रमेश वर्मा , नामित श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।