ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द कुमार सिंह ’गोप’ के निवास में जाने माने लोगों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अंदाज-ए-बयां की टीम ने उर्फी किदवई, शाजिया किदवई, रेहान सिद्दीकी, आफताब अलवी एवं अजय वर्मा जो कि दुबई में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन हर वर्ष आयोजित करते हैं। यह टीम अपनी भाषा, संस्कृति, संस्कार एवं साहित्य के लिए पिछले 07 वर्षो से दुबई में छोटे से हिन्दुस्तान का साहित्यिक प्रदर्शन करती है। इस कार्यक्रम के जरिये इनकी सोच न सिर्फ मनोरंजन से बल्कि शायरों और कवियों के शान,नाम और पहचान को बनाये रखने के लिए हर साल इस मुशायरें और कवि सम्मेलन के जरिये ’बेनीफेशरी एवार्ड ऐसे किसी शायर और कवि को पेश करते हैं जिनका नाम वख्त की धूल में कहीं न कहीं खो रहा होता है। उस नाम को इतिहास के पन्नो से लाकर उसकी चमक से माहौल को फिर रोशन करती है और इस कार्यक्रम के माध्यम से कुछ पल उनके साथ जी लेते हैं। इस बार का लाइफ टाइम एचीवमेंट बेनीफेशरी एवार्ड स्व0 आदिल लखनवी को दिया गया। एवार्ड के साथ नजराना भी उनके बेटे रियाज सिददीकी को पेश किया गया। इस अवसर पर इस वर्ष 10 नवम्बर,2016 को दुबई में आयोजित मुशायरें और कवि सम्मेलन की डी0वी0डी0 का विमोचन भी मा0 मंत्री जी द्वारा किया गया। मा0 ग्राम विकास मंत्री श्री अरविन्द कुमार सिंह ’गोप’ जी ने समापन के समय कहा कि मैं उर्दू और साहित्य के साथ हमेशा जुड़ा रहा हूं और जुड़ा रहूंगा। उन्होने इस टीम को प्रोत्साहित करते हुए उनकी इस सोच और सांस्कृतिक सौहार्द के लिए किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्यो की भूरि-भूरि सराहना की।
श्री अरविन्द कुमार सिंह ’गोप’ जी ने संस्था को अपने हर सम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया।