जालंधर: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी बहुमत हासिल कर सरकार बनाती है तो सुखबीर सिंह बादल की कुर्सी पर वह किसी दलित व्यक्ति को बिठाएंगे. राज्य में नशे के कथित कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए केजरीवाल ने यह भी कहा कि पंजाब से बाहर चले गए उद्योग धंधों को राज्य में वापस लाने सहित उन्होंने उन सभी कार्यों का खाका तैयार कर लिया है जो पंजाब में किये जाने हैं.

जालंधर जिले के आदमपुर में शनिवार को एक रैली को संबोधित कर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा ‘‘प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अगर ‘आप’ की सरकार बनती है तो उपमुख्यमंत्री की जिस कुर्सी पर अभी सुखबीर सिंह बादल बैठे हैं, उस पर दलित समाज के व्यक्ति को बैठाया जाएगा.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘दलित समुदाय के व्यक्ति को सत्ता में भागीदारी देने के डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपने को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी यह ऐलान कर चुकी है कि अगर चुनाव के बाद उसकी सरकार बनती है तो दलित समाज के व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसलिए मैंने कहा है कि सुखबीर की कुर्सी दलित समुदाय के व्यक्ति को दी जाएगी.’’

इसके साथ ही केजरीवाल ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रवासी भारतीयों से आम आदमी पार्टी को ‘तन मन और धन’ से सहायता करने की अपील भी की. उन्होंने कहा ‘‘प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो उन प्रवासियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी जो बाहर के मुल्कों में रह रहे हैं और यहां आकर बसना चाहते हैं.’’ अपनी बात पूरी करते हुए केजरीवाल ने कहा ‘‘पंजाब से बाहर चले गए यहां के उद्योग धंधों को वापस लाने के लिए प्रदेश में ‘आप’ की सरकार व्यवस्था करेगी. राज्य में हमें क्या काम करना है, हमने इसका खाका तैयार कर लिया है.’'