नोटबंदी को राहुल ने बताया अब तक का सबसे बड़ा घोटाला

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर आज एक फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने नोटबंदी को अब तक का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया। संसद न चलने के मुद्दे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार नोटबंदी पर चर्चा से भाग रही है। हम चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन सरकार हमें बोलने नहीं दे रही है। जब मैं बोलूंगा तो भूचाल आ जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष सदन के अंदर नोटबंदी पर आम लोगों की मुश्किलों पर चर्चा करना चाहता है, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। राहुल ने कहा कि नोटबंदी पर पीएम मोदी बाहर बोल रहे हैं पर सदन में बोलने से डरते हैं। सरकार मुझे बोलने से रोक रही है और जब मैं नोटबंदी पर बोलूंगा तो पूरा देश हिल जाएगा।

इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को मूर्खतापूर्ण करार दिया था। राहुल ने कहा था कि इस मुर्खतापूर्ण फैसले ने देश को बर्बाद कर दिया है। साथ ही राहुल ने ई-वॉलेट सेवा पेटीएम का मतलब 'पे टू मोदी' बताया था।