नई दिल्‍ली: वीवीआईपी चॉपर घोटाला में कथित तौर पर रिश्‍वत लेने के मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्‍यागी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया.

पूर्व एयर चीफ मार्शल से सीबीआई पहले कई बार पूछताछ कर चुकी है. ऐसा आरोप है कि इस सौदे को मूर्त रूप देने के लिए भारतीय अधिकारियों और नेताओं को घूस दी गई थी.

त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने चॉपर करार को मूर्त रूप देने के लिए इसका फ्लाइंग सीलिंग 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर करने में मदद की थी.