सुलतानपुर। एटीएम में अभी भी कैश का अभाव परेशानी का सबब बना हुआ है। जबकि बैंक व डाकघर शाखाओं पर सुबह से लोग कतार लगाकर हजार व पांच सौ के नोट बदलने की जद्दोजहद कर रहे हैं। हाल यह है कि चार-पांच घंटे की लंबी प्रतीक्षा के बाद ही कुछ लोग रुपया पाने में कामयाब हो जा रहे है जबकि कहीं-कहीं पर उनके हाथ निराशा ही लग रही है। जरूरत के लिए अपने ही रुपये को पाने की आस लिए लोग सुबह पांच बजे से ही कतार आकर लग जा रहे हैं।

सूरत-ए-हाल यह रहे कि एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया, आदि के शहर में जो एटीएम हैं, उनमें से ज्यादातर बंद ही मिले। जो एटीएम खुले भी थे, वे ज्यादा देर तक काम नहीं कर पाए। दोपहर बाद शहर के कई हिस्सों के एटीएम में जमा किया गया रुपया खत्म हो गया जिससे कतार में लगे लोगों में निराशा छा गई। तमाम परेशानियों के बावजूद कई लोगों ने कहा कि नोटबंदी से परेशानी तो हो रही है लेकिन भविष्य में देश पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा।