लखनऊ: दिल्ली में आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस मध्य द्वारा युवा कांग्रेसियों ने मीडिया चेयरमैन एडवोकेट अंशू अवस्थी के नेतृत्व में विधानसभा जाते समय माल एवेन्यू पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूँक कर कड़ा विरोध दर्ज किया ।

प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने कहा की मोदी सरकार तानाशाही पर उतारू है उसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा एडवोकेट अंशू अवस्थी ने कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास कर रही है उसके ख़िलाफ़ संघर्ष जारी रहेगा ,देश ने आज मोदी सरकार के अत्याचार को देखा कि किस तरह राहुल गांधी को सैनिकों के साथ सहयोग करने से रोका और उन्हें गिरफ़्तार कर लोकतंत्र की आत्मा को मारने का काम कर रही है हमारा नेता हमेशा पीड़ित लोगों की लड़ाई को लड़ता रहा है और लड़ता रहेगा ।

पुतला फूकने में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह, Anoop Gupta, मीडिया चेयरमैन एडवोकेट अंशू अवस्थी ,प्रदेश सचिव सोमेश सिंह चौहान,लखनऊ लोकसभा अध्यक्ष मनोज तिवारी, मनोज पाठक ,आमिर हमज़ा सिद्दीक़ी ,शिवकिशोर सिंह ,अभिनव पाठक,नबी रजा,हसन मेंहदी,फ़िरोज़ खान,मो अलीम,नकुल सक्सेना,सूरज पांडे,रोहित शुक्ला,मो दानिश,रेशभ मिश्रा,कार्तिकेय शुक्ला,विशाल पांडे ,प्रवीण सिन्हा,रामप्रताप सिंह, छोटू सिंह, सहित भारी संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित थे ।