लखनऊ : पूरे देश में चलाये जा रहे दान उत्सव का समापन विज्ञान फाउण्डेशन लखनऊ के सहयोग से श्रमविहार नगर एवं नवीन गल्ला मण्डी अहिबरन पुर झोपड पटटी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर किया गया।
इस स्वास्थ्य मेले में सामान्य, आंख, हडडी एवं जोड रोग के एलोपैथ एवं होम्योपैथ के परामर्शदाताओं ने महत्वपूण भूमिका निभाते हुए बस्ती वासियों को गन्दगी से होने वाले संक्रमणों से बचाव और साथ ही साथ होने वाली छोटी-छोटी बीमारियों के प्राथमिक/घरेलू उपचार के बारे में भी बताया गया।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों एवं बडों को विभिन्न खेल के माध्यम से साबुन से हाथ धोने व साफ सफाई रखने से होने वाले फायदो के बारे में जानकारी दी गयी।
श्रम विहार नगर स्वास्थ्य मेले में श्रम विहार नगर में डा0 आशीष जैन ( हडडी एवं जोड रोग विशेषज्ञ), डा0 नमिता जैन (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने निःशुल्क परामर्श दिया। रंजीत अग्रवाल, अविरल जैन व रोहित द्वारा स्वच्छता किट वितरण, आशा दीक्षित द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता बैठक का आयेजन किया गया।
वहीं नवीन गल्ला मण्डी अहिबरन पुर झोपड पटटी में डा0 परिणीता श्रीवास्तव (जनरल परामर्शदाता, होम्योपैथ), डा0 रूपेन्द्र कुमार (जनरल परामर्शदाता, लोकबन्धु) ने निःशुल्क परामर्श दिया। सुतापा सांनियाल (डी0जी0पी0, महिला सम्मान प्रकोष्ठ) ने महिलाओं की सुरक्षा के सन्दर्भ चलायी जा रही योजनाओं एवं अधिकारों की बात की व स्वतन्त्र तालीम द्वारा बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया गया।
दान उत्सव में दोनों बस्तियों से 125 परिवारों के लगभग 600 सदस्य प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से लाभान्वित हुए। दान उत्सव की ओर से कविता एवं विज्ञान फाउण्डेशन की ओर से विन्ध्य प्रताप सिंह, मुकेश कुमार, दिनेश सिंह, जगतपाल एवं अमित ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।