वीरांगना कॉप्स देंगी महिला सुरक्षा में अपना योगदान
लखनऊ: महिलाओ के साथ छेड़खानी ,चैन स्नैचिंग एवं बत्तमीज़ी करने वालो के ख़िलाफ़ अब वीरांगना कॉप्स ट्रैफिक के साथ साथ महिलाओ की भी मदद करेंगी I उम्मीद संस्था की 20 वीरांगना कॉप्स को आज हज़रतगंज कोतवाली में ए एस पी पूर्वी शिव राम यादव जी के मार्गदर्शन में रोमा यादव एस ओ महिला थाना हज़रतगंज एवं अखिलेश (साइबर सेल) द्वारा लड़कियों को कई प्रकार की महत्पूर्ण जानकारीया दी गयी जिसमे डायल 100 , 1090, साइबर क्राइम, किसी संदिग्ध व्यक्ति या की व्यक्ति द्वारा गलत हरकत करने पर पुलिस के साथ ताल मेल बनाना या तत्काल क्या प्रयास किये जाये, आदि चीजो पर प्रशिक्षण दिया गया I अक्टूबर माह से शुरू हो रहे कई त्योहारो के आयोजन में भी इन वीरांगना कॉप्स द्वारा शहर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमो में यातायात एवं महिला सुरक्षा की जागरूकता फैलाने में सहयोग करेंगी I प्रशिक्षण में उम्मीद संस्था की वीरांगना कमांडर आराधना सिंह , वीरांगना मुहीम की प्रभारी श्रीमती रीता सिंह एवं वीरांगना वार्डन प्रमिला सिंह मौजूद रही