लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने पाकिस्तानी सीमा पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को सही कदम ठहराते हुए जवानों की बहादुरी को तो सराहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देर से फैसला लेने का आरोप लगाया है। बसपा सुप्रीमो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेना ने देश के लोगों से किया वादा निभाया, वह बधाई की पात्र है। मगर, पठानकोट में आतंकी हमले के बाद ऐसी त्वरित कार्रवाई होती तो उड़ी की दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना रोककर 18 सैनिकों को वीरगति प्राप्त होने से रोका जा सकता था।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नए भारत का उदय होने के बयान की आलोचना करते हुए उसे राजनीति से प्रेरित ठहराया है। कहा कि सीमा व सैनिकों की सुरक्षा के संबंध में अभी बहुत कुछ ठोस व जरूरी कार्य किया जाना बाकी है। सेना तो बधाई की पात्र है परन्तु भाजपा व उसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए यह न तो अति उत्साहित होकर जश्न मनाने का समय है और न ही इस बारे में राजनीतिक व चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास करने की जरूरत है। कहा कि वर्तमान घटनाक्रम के बाद देश के समक्ष चुनौतियों का नया खतरा बढ़ गया है। देश की सुरक्षा के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा के लिए सावधान रहना जरूरी है। मायावती का कहना है कि केंद्र सरकार को देश हित में सेना को अपना कार्य करते रहने की छूट देने की जरूरत है।