बुलंदशहर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सेना के लक्षित हमले के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी ने ढाई साल में पहली बार किसी प्रधानमंत्री की तरह कार्रवाई की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने रोड शो में कहा, ‘जब प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री की तरह काम करता है तो मैं भी उनका समर्थन करता हूं .. मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं कि ढाई साल में मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री की तरह कार्रवाई की है।’

राहुल देवरिया से दिल्ली किसान यात्रा में अपनी सभाओं में मोदी पर हमले बोलते आये हैं लेकिन लक्षित हमले को लेकर उन्होंने उनकी प्रशंसा की । सीमा पर आतंकवादियों के घुसपैठ के ठिकानों पर सेना ने लक्षित हमले कर भारी नुकसान पहुंचाया है । राहुल ने कहा कि मोदी को उनका और कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन है। आज पूरा देश मोदी के साथ है। देश के लिए कुर्बानी देने वाले जवानों को राहुल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।