लखनऊ: यूपी में अब तक कैबिनेट मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। नए दस कैबिनेट मंत्रियों को गुरुवार को भी विभाग नहीं बंट सके हैं। राजभवन में अब भी विभागों के बंटवारे की फाइल का इंतजार होता रहा, लेकिन सरकार ने फाइल नहीं भेजी है।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार विभागों के वितरण को लेकर मची खींचतान अभी थमी नहीं है। इसलिए विभागों के वितरण में देरी हो रही है। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच आज मंत्रणा हुई, लेकिन उनकी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ बैठक नहीं हो सकी, इसलिए विभागों का वितरण फाइनल नहीं हो सका। माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं की सीएम के साथ बैठक के बाद जल्द ही विभागों का वितरण कर दिया जाएगा।