नई दिल्ली। उरी में सैन्य शिविर पर ‘कायराना’ आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को आश्वस्त किया कि इस कुत्सित हमले के पीछे जो भी हैं वे सजा से बच नहीं पाएंगे। उन्होंने उन सैनिकों को सलाम किया जो इस हमले में शहीद हो गए और कहा कि राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा हमेशा याद की जाएगी।
मोदी ने इस घटना पर ट्वीट किया कि हम उरी में हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। मैं राष्ट्र को आश्वस्त करता हूं कि इस कुत्सित हमले के पीछे जो भी हैं वे सजा से बच नहीं पायेंगे। इस हमले में 17 सैनिक शहीद हुए जबकि 19 अन्य घायल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से इस आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति के बारे में बातचीत की है। पर्रिकर स्थिति का जायजा लेने के लिए कश्मीर जा रहे हैं।