भारत में तृतीयक स्तर के मल्टीस्पेशियल्टी हेल्थकेयर सेवा प्रदाता नारायण हेल्थ ने आज सिस्को के साथ अपने गठबंधन की घोषणा की। यह गठजोड़ सिस्को के वर्च्युअल एक्सपर्टाइज डिजिटल समाधान का इस्तेमाल कर दूरदराज के इलाकों में किफायती स्पेशियल्टी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। नारायण हेल्थ (एनएच) एवं सिस्को के बीच किये गये समझौता ज्ञापन के आधार पर, बेहतर विज़्युअल अनुभव/हाई डेफिनिशन टू वे वीडियो के साथ अत्यधिक सुरक्षित मेडिकल ग्रेड नेटवर्क लॉन्च किया गया। इस अवसर पर नारायण हेल्थ की चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी एवं श्री वीसी गोपालरत्नम, सीआइओ, एपीजेसी, प्रेसिडेंट, आईटी एवं चीफ ऑफ स्ट्रैटजी, प्लानिंग एवं ऑपरेशंस, सिस्को इंडिया उपस्थित थे। इस सहयोग के द्वारा नारायण हेल्थ देश के विभिन्न हिस्सों में दूरदराज के इलाकों में स्थित मरीजों को न्यूरोलॉजी (दिमाग एवं स्नायु तंत्र), नेफ्रोलॉजी (किडनी एवं रीनल बीमारी), ऑन्कोलॉजी (सभी तरह के कैंसर) एवं कार्डियोलॉजी (दिल से संबंधित बीमारियां) के क्षेत्रों में किफायती एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करने में समर्थ होगा।

सिस्को हॉस्पिटल के इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार करेगा, जिससे पूरे देश में नारायण हेल्थ ग्रुप के मल्टीस्पेशियल्टी अस्पतालों एवं जिला केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी और हॉस्पिटल का एक मोबाइल एवं डिजिटल अनुभव प्राप्त होगा। नारायण हेल्थ बोम्मासांद्रा, बेंगलुरू, कर्नाटक में स्थित नारायण हेल्थ सिटी के प्रमुख केंद्र के जरिये सिस्को के साथ मिलकर भारत में 3 केंद्रों- कर्नाटक में सिरसी और बेल्लारी और बंगाल में राजरहट में आधुनिक टेलीमेडिसीन समाधान स्थापित करेगा।