भारतीय नौसेना, कोरपोरेट दिग्गज रिलायन्स इन्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेज़ एवं आईटी प्रमुख इन्फोसिस, आईबीएम और एल एण्ड टी इन्फोटेक इस साल यूपीईएस में मुख्य नियोक्ताओं में से हैं। इस साल 300 से ज़्यादा नियोक्ताओं ने युनिवर्सिटी से 1251 विद्यार्थियों की भर्ती की। इस साल कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिए आने वाले संगठनों की संख्या पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी अधिक है।

प्लेसमेन्ट के कुल आंकड़े 90 फीसदी हैं, बीबीए के 100 फीसदी, एमबीए के 94 फीसदी, एलएलबी के 92 फीसदी और बी टेक के 87 फीसदी विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक प्लेस किया गया है। इस साल के मुख्य नियोक्ताओं में रिलायन्स इन्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, टीसीएस, इन्फोसिस लिमिटेड, केपीआईटी, आईबीएम, एल एण्ड टी इन्फोटेक, ग्लोबल डेटा, सीजीआई इन्फोर्मेशन सिस्टम और मैनेजमेन्ट कन्सलटेन्ट शामिल हैं। अन्य 16 विद्यार्थियों को मध्य-पूर्व एवं अफ्रीकी महाद्वीप में प्लेस किया गया है।

यूपीईएस में कैरियर सर्विसेज़ के डायरेक्टर रितुराज जुनेजा ने कहा, ‘‘उद्योग जगत में उद्योग-विशिष्ट कौशल एवं ज्ञान की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, नियोक्ता उम्मीदवार में साॅफ्ट स्किल जैसे पेशेवर उत्सुकता, कम्युनिकेशन और प्रेज़ेन्टेशन कौशल, सामान्य योग्यताओं, विशेष रूप से उनके दृष्टिकोण पर भी ज़ोर देते हैं। हमारा उद्योग के अनुरूप संरेखित पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ उद्योग जगत की ज़रूरतों को पूरा करता है और हमें उद्योग जगत के अनुकूल पेशेवर बनाने में मदद करता है।’’