सुल्तानपुर में जीआरपी-आरपीएफ ने चलाया तलाशी अभियान

सुलतानपुर। कश्मीर में आतंकी वारदात के साथ-साथ देश भर में चल रही आतंकी गतिविधियों से सुरक्षा एजेंसियां हलकान है। एक दिन बाद देश में आजादी का जश्न मनाया जायेगा, इस खुशी के रंग में भंग न पैदा हो इसके लिये देश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ जिले की पुलिस भी सजग है।
विदित रहे कि पन्द्रह अगस्त पर किसी अनहोनी या आतंकी हमले से निपटने के लिये स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी इंचार्ज और आरपीएफ इंचार्ज और टीम ने कमर कसते हुए सघन तलाशी अभियान चलाया। जीआरपी इंचार्ज डीके वर्मा व आरपीएफ के संयुक्त नेतृत्व में स्टेशन के तीन प्लेटफार्मों पर तलाशी अभियान चला। इस बीच हर संदिग्ध पर निगाह पड़ते हुए उससे पूछताछ का दौर भी चला। वहीं गैर प्रदेश व जनपदों से आने वाले व्यापारियों के सामान की भी तलाशी ली गई। सुरक्षा की दृष्टि से चले इस अभियान में एसआई उमाकांत शुक्ला, हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद पाठक, कांस्टेबल मेराज और आरपीएफ का स्टाफ शामिल रहा।