नई दिल्ली : बलोचिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता नाएला कादरी बलोच ने बलोचिस्तान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत किया है। पीएम ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और बलोचिस्तान में लोगों पर होने वाले जुल्म एवं अत्याचार पर पाकिस्तान को दुनिया को जवाब देना होगा।
नाएला ने एएनआई से कहा कि बलोचिस्तान के लोग मुसीबत में हैं और वे उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र में इस मसले को उठाएंगे। उन्होंने कहा, 'हम बलोचिस्तान और पीओके के लोग इस समर्थन के लिए पीएम मोदी आपका धन्यवाद करते हैं।'
शुक्रवार को कश्मीर पर हुई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवादी फैला रहा है। उन्होंने पड़ोसी देश को बलोचिस्तान और पीओके में होने वाले 'अत्याचार' की याद दिलाई।
पीएम ने कहा, 'पाकिस्तान भूल जाता है कि वह अपने ही देश के नागरिकों पर हवाई हमले करता है।' उन्होंने कहा, 'समय आ गया है कि पाकिस्तान को अब पीओके और बलोचिस्तान में लोगों पर होने वाले जुल्म पर दुनिया को जवाब देना होगा।'
वहीं, बलोचिस्तान के दूसरे सामाजिक कार्यकर्ता हम्माल हैदर बलोच ने कहा, 'हम बलोचिस्तान के स्वतंत्रता अभियान का समर्थन करने वाले पीएम मोदी के बयान का स्वागत करते हैं।'
उन्होंने कहा, 'यह पहली बार है जब भारतीय प्रधानमंत्री ने बलोच लोगों की मदद करने की इच्छा जताई है और यह भारत सरकार की ओर से लिया गया बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है।'
हम्माल ने कहा कि बलोच लोगों के भारत के साथ साझा हित हैं। उन्होंने कहा, 'हम धर्मनिरपेक्ष हैं और लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखते हैं। पाकिस्तान ने कभी भी अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन नहीं किया। वह बलोच लोगों की हत्या कर रहा है। यह सही समय है कि दुनिया आगे आए और हमारा समर्थन करे।'