घर मे मौजूद महिला भी मानी जा रही है संदिग्ध

आसिफ मिर्जा

सुलतानपुर। रिंकू सरदार की हत्या का राज भले ही पुलिस फास नही कर पायी है लेकिन संदिग्ध सी सी टीवी कैमरे मे जरूर कैद हो गये हैं। मौत के बाद करंट से मौत होने की अफवाह फैलाने वाली महिला से भी पूछताछ में खुलासा आसान हो सकता हैं। कथित तौर पर घर दिखाने वाले संदिग्ध भी पुलिस की गिरफत मे आ गये हैं।
गौरतलब है कि कोतवाली नगर के सब्जी मंड़ी निवासी रिंकू सरदार को खैराबाद के रहने बाले दो लोग बुलाकर ले गये थे। उसके बाद उसकी लाश बुलाने वाले व्यक्ति के घर के सामने मिली थी। रिंकू की हत्या कर लाश फेकी गयी थी। रिंकू प्रापर्टी डीलर का काम करता था। नगर कोतवाली प्रभारी एफआर खान ने दोनो बाप बेटे को हिरासत मे लिया था। सी सी टीवी कैमरे मे खगाला गया है तो रिंकू बाइक चला रहा है और उसके पीछे दो लोग बैठे हैं। अफवाह फैलायी गयी कि रिंकू घर देखने गया था। जहां पर उसकी मौत करंट लगने से हुयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इसे भी झुठला दिया। मौत लाठी डण्डे के प्रहार से हुयी हैं। करंट से मौत होने के बात बताने वाले भी संदिग्ध माने जा रहे हैं। उसी घर मे मौजूद महिला भी हत्या का राज खोल सकती हैं। लाश देखने से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत के पहले हत्यारो और रिंकू के बीच गुत्थम गुत्थी हुयी थी। क्योकि रिंकू के कपड़े भी फटे थे। उसके शरीर पर तेजाब भी डाला गया था। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि करंट लगने से मौत की अफवाह फैलाने वाले लोगो को हत्या की जानकारी हैं। तभी तेजाब डालने के बाद करंट लगने से मौत होने का दावा किया जा रहा था। कोतवाली प्रभारी एफआर खान ने बताया कि संदिग्धो से पूछताछ चल रही हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।