रियो डि जेनेरो: रियो ओलिंपिक की निशानेबाजी इवेंट में भारत के लिए अभिनव बिंद्रा सोमवार को भारतीय खेमे में राहत लेकर आए. अपनी पसंदीदा 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में बिंद्रा ने फाइनल में स्‍थान बना लिया है जबकि उनके सहयोगी और लंदन ओलिंपिक के ब्रांज मेडलिस्‍ट गगन नारंग मुकाबले से बाहर हो गए. बिंद्रा ने सातवें स्‍थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्‍वालिफाई किया जबकि गगन निराशाजनक 23वें स्‍थान पर रहे. मुकाबले के छह राउंड में हर शूटर को 10-10 शॉट लगाने थे और 50 शूटर्स में से आठ फाइनल राउंड में स्‍थान बनाने में कामयाब रहे. रविवार को भी भारतीयों के लिए तब खुश होने का मौका आया जब जिम्नास्ट दीपा कर्मकार ने वॉल्ट के फाइनल में जगह पक्‍की कर ली.

बिंद्रा ने कुल 625.7 अंक अपने खाते में डाले. दूसरी ओर, गगन नारंग सिर्फ 621.7 अंक ही हासिल कर सके. नारंग ने छह सीरीज में 105.3, 104.5, 102.1, 103.4, 101.6 और 104.8 अकं हासिल किए. बिंद्रा ने इससे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 104.3, 104.4, 105,9, 103.8, 102.1 और 105.2 अंक बनाए. इटली के निकोलो कैम्प्रीयानी 630.2 अंकों के साथ पहले और ब्लादिमीर मासलेनीकोव 629.0 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
10 मीटर पुरुष एयर राइफल क्‍वालिफिकेशन राउंड में गगन नारंग ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन बीजिंग के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट कुछ पिछड़ते नजर आए. यही कारण रहा कि 53 प्‍वाइंट के साथ गगन नारंग जहां फर्स्‍ट सीरीज में चौथे नंबर पर थे जबकि बिंद्रा 12 वीं पोजीशन पर पिछड़ गए थे. हालां‍कि बिंद्रा ने इसके बाद अपनी स्थिति सुधारी और सेकंड सीरीज के बाद गगन के लगभग बराबरी पर आ गए.
इसके बाद अभिनव का प्रदर्शन लगातार परवान चढ़ता गया उनके निशाने टारगेट तक पहुंचते गए जबकि अच्‍छी शुरुआत के बावजूद गगन अपनी लय खोते नजर आए. एक समय ऐसा आया कि बिंद्रा तीसरे स्‍थान पर आ गए जबकि गगन फिसलकर 17वें स्‍थान पर जा पहुंचे. चौथी सीरीज के बाद जहां बिंद्रा छठे नंबर पर थे जबकि लगातार गिरते हुए प्रदर्शन के कारण गगन 19वें नंबर पर आ गए थे. इस सीरीज में बिंद्रा का स्‍कोर 103.8 और गगन का 103.4 रहा.

चौथे राउंड के बाद केवल दो राउंड शेष थे और गगन के लिए फाइनल में जगह बनाने की राह बेहद मुश्किल होती जा रही थी. पांचवीं सीरीज में गगन के प्रदर्शन में गिरावट का क्रम जारी रहा और वे 30वें स्‍थान पर थे जबकि बिंद्रा भी कुद गिरावट के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए थे. इस सीरीज में बिंद्रा ने 102.1 प्‍वाइंट स्‍कोर किये जबकि गगन इससे भी पीछे 101.6 का स्‍कोर कर सके. अंतिम यानी छठी सीरीज में जब कुछ ही शॉट बाकी थे तब भारत के लिए एक अच्‍छी और एक बुरी खबर थी. अभिनव बिंद्रा टॉप-8 शूटरों में शामिल थे जबकि गगन नारंग के बाहर होने में महज औपचारिकता ही शेष थी.