नई दिल्ली। मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यूपी बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद उन पर मऊ और लखनऊ में SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज हो गई है। कयास लगाया जा रहा कि जल्द ही वे गिरफ्तार हो सकते हैं।
यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने उनके बयान पर कहा कि पार्टी इस प्रकार के बयान को गलत बता चुकी है। दयाशंकर माफी भी मांग चुके हैं, पर पार्टी ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के बयानों का पार्टी में कोई स्थान नहीं है। पार्टी इसको गलत मानती है। उनको उनके पद से और सारे प्रभारों से मुक्त कर दिया गया है।
मौर्या ने ये भी साफ कर दिया है कि दयाशंकर को पार्टी से नहीं निकाला जाएगा। इससे पहले दयाशंकर के बयान पर संसद में हंगामे के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने माफी मांग ली थी। लेकिन मायावती ने दयाशंकर को पार्टी से निकालने की मांग की थी। मायावती ने साफ कहा कि अगर उन्हें पार्टी से नहीं निकाला जाएगा तो बीएसपी आंदोलन करेगी। इधर बसपा प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि ये बहुत ही शर्मनाक बयान है। उन पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।