लखनऊ: टीनी वीनी केे छात्रों नें आज अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। बच्चों नें अंग्रेज़ी गानें गाए, कठपुतली का तमाशा एंव नाटक प्रस्तुत किया तथा कहानी एंव कविताएं सुनाई।“हम्पटी डम्पटी” के नाटक का मंचन किया
साढ़े पाँच वर्षीय सूर्यांश जैन ने ‘ड¨ रे मी‘ गीत गाया जिसकी सबने उसकी खूब सराहना की । मैक्डाॅनल्ड के लिबास में तैयार 3 साल के देवाग्य्ह दीक्षित ने कविता गाकर सुनाई। साढे़ छः वर्षीय व्य¨म अहूजा ने स्वर्गीय मुक्केबाज मुहम्मद अली पर गायक जाॅन वाॅकिन द्वारा ‘कैच मी इफ यू कैन‘ गाकर सबका मन मोह लिया।
टीनी वीनी की संस्थापिका अदिति मुखर्जी के अनुसार खेल व कार्यकलाओं द्वारा बच्चों के सामाजिक, सृजनात्मक एंव सही आचरण के विकास के लिए आवश्यक है।
टीनी वीनी के शिक्षक, मेल्विन माहतो ने बताया की हमनें मिनी वीनी नामक एक पाठ्यक्रम की शुरुआत की है जो तीन वर्षीय बच्चों के लिए है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कम उम्र से ही आत्मविश्वास, सही उच्चारण, व्यवहार एवं रचनात्मकता में मज़बूत नींव देना है। उन्होनें आगे बताया कि इंग्लिश म्यूजिक इस पाठ्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह इनके उच्चारण एवं बेहतर सुनने और समझने की क्षमता के विकास में सहायक होता है और बच्चों की संख्या कम होने के कारण हर बच्चे पर पूरा ध्यान दिया जाता है एवं बच्चे चीजों को जल्दी और बेहतर ढंग से याद कर पाते हैं।