टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के सयुक्त उपक्रम एसपीएमल इन्फ्रा लिमिटेड को तीन प्रमुख नए आदेश मिले हैं, जिनमें तहत सिवरेज प्रणाली का डिजाइन एवं निर्माण कर अपशिष्ट जल का उपचार राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाॅटर सिवरेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर(आरयूडीएसआईसीओ) द्वारा उपचारित कर राजस्थान के 11 शहरों को इसकी आपूर्ति की जाएगी। यह आदेश कुल 1275 करोड़ रुपए का है। यह परियोजनाएं सीवरेज ट्रीटमेंट परियोजनाओं के विकेन्द्रिकरण के लिए परिकल्पित की गई है, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार नमामी गंगे कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। उपचारित अपशिष्ट जल का पुर्नउपयोग पानी के वैकल्पिक स्रोत के रूप में काम आएगा, वहीं भूजल प्रदूषण संसाधनों में प्रदूषण कम होगा और इससे स्वास्थ्य एवं आर्थिक उत्पादकता सुधरेगी।
श्री ऋषभ सेठी कार्यकारी निदेशक, एसपीएमएल इन्फ्रा ने अपनी टिप्पणी में कहा ‘‘ यह महत्वपूर्ण कि राजस्थान सरकार ने अपशिष्ट जलोपचार के की परियोजनाओं के लिए पहल की है तथा इसके पुर्नउपयोग से इन शहरों में प्रदूषण में कमी आएगी।