मुंबई: एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने आज एसएमई बैंक का शुभारंभ कियाए जो छोटे मँझोले उद्यमों ;एसएमईद्ध के लिए भारत की पहली पूर्णतया डिजिटल बैंकिंग सेवा है। इससे ग्राहकों को तत्काल और चौबीसों घंटे उनकी पसंद के उपकरण परए चाहे वह डेस्कटॉपए लैपटॉपए टैबलेट या मोबाइल होए हर तरह की सेवाएँ उपलब्ध होंगी।
इस सुविधा के चलते रिलेशनशिप मैनेजर को फोन करने या बैंक की शाखा आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और ग्राहकों को समय एवं कामकाज की काफी बचत होगी। कहने की जरूरत नहीं कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। यह सुविधा मौजूदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।
एसएमई बैंक दरअसल ष्बैंक आपकी मुट्ठी मेंष् अभियान का दूसरा चरण हैए जिसे बैंक के खुदरा ग्राहकों के लिए दिसंबर 2014 में वाराणसी में आरंभ किया गया था। अब इसके जरिये एचडीएफसी बैंक अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों को डिजिटलीकरण के लाभ पहुँचा रहा हैए जिसका आरंभ एसएमई के साथ किया गया है।