तरुणा नेगी

बॉलिवुड में सलमान खान अभिनेता के साथ.साथ बींग ह्यूमन के नाम से चर्चित हैं जिससे प्रत्येक व्यक्ति परिचित हैं| हालांकि बींग ह्यूमन के इतर सलमान खान ने रेपिस्ट महिला से तुलना किए जाने पर जो असंवेदनशीलता का परिचय दिया है उससे सलमान ह्यूमन नहीं बल्कि दबंग करेक्टर के ही लगे|
सलमान ने साक्षात्कार के दौरान कह दिया कि उन्हें सुल्तान की शूटिंग के दौरान भारी वजन के लोगों को कई एंगल से उठाना पड़ता था जिसके बाद उनकी हालात चलने तक की नहीं रहती थी| सिर्फ इतने में ही दबंग उर्फ बींग ह्यूमन ने रेपिस्ट वुमन सा महसूस कर लिया, जबकि रोजमर्रा में ग्रामीण महिलाएं उनसे ज्यादा ही मेहनत करती है और रही रेपिस्ट महिला जैसा महसूस करना तो ये बात सलमान ही जानें क्योंकि उन्होंने ही महसूस किया है वरना बलात्कार मामलों के बारे में जो पढ़ते हैं शायद वे सभी खबरें सलमान खान 'सुल्तान' की शूटिंग के व्यस्त समय में न पढ़ सके हो या बींग ह्यूमन भूल गए हों क्या फर्क पड़ता है क्योंकि महिलाएं भी दिन भर धूप.छांव से थकने के बाद बहुत बातें भूल जाती हैं
बावजूद महिलाएं किसी भी वर्क को करने से पहले होमवर्क जरूर करती हैं| तो सलमान खान जी, आप भी करें| क्योंकि उन पीड़ित महिलाओं के साथ कई समस्याएं होती हैं जो शायद आपके साथ भी हो रही होए अपने आपत्तिजनक बयान के बाद से|
देखा जाए चुलबुल पाण्डेय जी (दबंग फिल्म से चर्चितद्ध) आप भी बयान के बाद सोशल मीडिया में लोगों व अपने साथी कलाकारों से विरोध का सामना कर रहे हैं| लेकिन इस बीच आपने सुल्तान की भूमिका ही दिखाईए किसी का जवाब न देकर और न ही अपने बयान पर माफी मांग कर आखिर क्या जरूरत है आप जब एक बार कमिटमेंट कर देते हैं तो उसके बाद अपनी भी नहीं सुनते (सलमान की फिल्म का डायलॉग), सही है आप सभी की सुन रहें हैं, और आपके उस बयान पर विश्लेषण करने वाले विश्लेषण में डूब गए हैं जिससे आपकी विपरीत दिशा में तारीफ हो गई है|
ऐसा बयान और बाद में मुंह फेरने के बाद दबंग जी, बाद में मत कहिएगा कि लोग आपका पीछा क्यों करते हैं!