हरारे। जिम्बाब्वे ने टी-20 के पहले मुकाबले में कमाल करते हुए भारत को आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में 2 रनों से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जिम्बाब्वे के साथ हुए मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी की। जिम्बाब्वे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 170 रन बनाए। जवाब में भारत 6 विकेट खोकर 168 रन ही बना सका।
भारतीय टीम ने इससे पहले खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था। दोनों टीमों के बीच बीते साल भी दो मैचों की टी-20 सीरीज हुई थी, जो 1-1 से बराबरी पर छूटी थी। भारत ने इस मैच में पांच नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। पहली हार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों में ऋषि धवन, मंदीप सिह, जयदेव उनादकत, लोकेश राहुल और यजुवेंद्र चहल शामिल हैं। भारतीय टीम ने इससे पहले खेली गई तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था।