मुरादाबाद: कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने आज सर्किट हाउस मुरादाबाद में आयोजित एक बैठक में मुरादाबाद जनपद की वर्ष 2016-17 हेतु प्रस्तावित 24084.00 लाख रुपये की जिला योजना को स्वीकृती प्रदान कर दी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग तेजी के साथ काम करें।
जिला योजना में कृषि विभाग हेतु वर्ष 2016-17 के लिये 16 लाख का परिव्यय स्वीकृत किया गया है और गन्ना विभाग के लिये 744 लाख रुपये के परिव्यय को मूंजरी मिली है। लघु एवं सीमान्त कृषकों को 58.80 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी तो वहीं पषु पालन कार्यो पर 124.71 लाख रुपया व्यय होगा। मत्स्य विभाग पर 6.20 लाख तथा दुग्ध विकास पर 519.72, वन विभाग पर 111.55, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन पर 215.91 लाख तथा ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) पर 130.49 लाख रुपये का परिव्यय स्वीकृत किया गया है।
पंचायती राज पर 844.48 लाख, सामुदायिक विकास पर 3.32, निजी लद्यु सिंचाई पर 284.00 लाख , नेडा पर 166.50 लाख रुपया वर्ष 2016-17 में खर्च किया जाएगा। इसी प्रकार खादी एवं ग्रामोघोग पर 1.50 लाख, सडक एवं पुल पर 3300.00 लाख रुपये पर्यावरण पर 0.81 लाख रुपये , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर 5 लाख रुपये, पर्यटन पर 80 लाख रुपये, प्राथमिक षिक्षा पर 40 लाख रुपये, माध्यमिक षिक्षा पर 898.20 लाख रुपये, प्राविधिक षिक्षा पर 258 लाख रुपये, युवा कल्याण एवं प्रादेषिक विकास दल पर 2 लाख रुपये, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ पर 640.89 लाख रुपये, होम्योपैथिक चिकित्सा पर 75 लाख रुपये, आर्युवैदिक चिकित्सा पर 34.45 लाख रुपये तथा ग्रामीण पेयजल पर 4128.22 लाख रुपये के परिव्यय को स्वीकृती दी गई है।
कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीण स्वच्छता पर 4978.56 लाख रुपये, ग्रामीण आवास पर 4182.00 लाख रुपये, नगरीय पेयजल योजना पर 506.30 लाख रुपये, अनुसूचित जाति कल्याण के लिये 421.40 लाख रुपये, अल्पसंख्यक कल्याण पर 302.14 लाख रुपये, समाज कल्याण सामान्य पर 50 लाख रुपये, सेवायोजन पर 0.88 लाख रुपये, षिल्पकार प्रषिक्षण पर 115.31 लाख रुपये, समाज कल्याण पर 825.00 लाख रुपये, विकलांग कल्याण पर 12.60 लाख रुपया वर्ष 2016-17 में व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बच्चों को खेल का मैदान अवश्य दिया जाए उनके लिये ग्रामीण क्षेत्र में स्टेडियम के लिये जमीन चिन्हित की जा चुकी है। आज बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शलिता सिंह, विधायक नगर हाजी युसूफ अंसारी, विधायक बिलारी मो0 फहीम, विधायक कुन्दरकी हाजी रिजवान, एमएलसी परवेज अली, विधायक कांठ श्री अनीसउरर्हमान सैफी, विधायक चन्दौसी श्रीमती लक्ष्मी गौतम, राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती राजेष कुमारी यादव आदि ने भाग लिया।