लखनऊ: आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल जोन संयोजक और उनके साथियों पर BHU में हुये हमले में शामिल भाजपा समर्थित गुंडों की गिरफ्तारी, निलंबित छात्रों की बहाली और पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी की माँग को लेकर आज आम आदमी पार्टी, लखनऊ के जिला सचिव एस पी बागी के नेत्रत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट, लखनऊ को दिया गया | इसके बाद कार्यकर्ताओं ने गाँधी प्रतिमा पर BHU के VC गिरीश त्रिपाठी एवं स्मृति ईरानी का पुतला फूंका |
जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने कहा की वर्तमान कुलपति डॉ.गिरीशचन्द्र त्रिपाठी ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही छात्रो,शिक्षको एवं कर्मचारियों के प्रति आर.एस.एस. के एजेंट के रूप में तानाशाही एवं दमनकारी रवैया अपनाये हुए हैं जहाँ परिसर में लोकतान्त्रिक परंपरा पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी हैं।
दो सप्ताह पूर्व छात्रो ने 24 घंटे लाइब्रेरी,कैंटीन,समर हॉस्टल की सुविधा पुनः बहाल करने (जो पूर्ववत थी) की मांग की जिसे लेकर वह आमरण अनशन पर बैठ गए । आमरण अनशन कर रहे छात्रों को BHU के VC ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए विश्वविद्यालय से निष्काषित कर दिया तथा तर्क दिया "24 घण्टे लाईब्रेरी खुलने पर छात्र-छात्राओ के चरित्र पर सवाल खड़ा किया " जो कुलपति के घृणित एवं तालिबानी सोच को दर्शाता हैं|
प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि 25 मई 2016 को निष्काषित छात्रो के समर्थन में शांति मार्च के द्वारा उनके अनशन स्थल पर पार्टी कार्यकर्त्ता जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही कुलपति के शह पर आर.एस.एस,हिन्दू वाहिनी,ABVP आदि सांप्रदायिक संगठनो के लोगो और सुरक्षा कर्मियो ने मिलकर महिलाओ के साथ अश्लीलता,गाली-गलौज,अभद्रता तथा अन्य साथियों की लाठी-डंडे के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला किया गया । महामना के शिक्षा के आँगन में आज पूर्णरूप से सांप्रदायिक और अलोकतांत्रिक विचारो का कुलपति का कब्ज़ा हो चूका हैं,जिससे भविष्य में BHU की वैश्विक छवि छात्र हितो में समाप्ति के कगार पर हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरे देश में विश्वविधालयों को अस्थिर करने का काम कर रही है | हैदरावाद, जेएनयू, एएमयू में मोदी सरकार ने प्रत्यक्ष रूप से सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर छात्रों की मांगों का दमन किया है | भय के कारण प्रदेश में छात्र अपनी जायज मांगो को लेकर आंदोलन, प्रदर्शन नहीं कर सकते है अगर कोई छात्र संगठन अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते है तो उन पर अखिलेश यादव की पुलिस, आर एस एस और बीजेपी के गुंडे मिलकर छात्र, छात्राओं की लाठी डंडों से पिटाई करते है साथ-साथ अश्लील, अभद्र भी व्यवहार करते है |
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि छात्रो के निष्कासन तत्काल रद्द किया जाये जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए नितांत आवश्यक हैं । तथा 25 मई 2016 को हुई अराजकता पूर्ण हिंसात्मक हमले के जिम्मेदार कुलपति को तत्काल बर्खास्त किया जाय तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।
आज के प्रदर्शन में कमलेन्द्र सिंह श्रीनेत्र, महेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष तिवारी, श्याम सिंह, घनश्याम श्रीवास्तव, आरिफ बसारवी, अजय गुप्ता, सईद मेहदी, जावेद, के के श्रीवास्तव, इमरान, अनुराग त्रिपाठी, नैमिष शुक्ला सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता शामिल हुए |