कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में शिक्षित खिलाड़ियों की कमी भी उसके खराब प्रदर्शन के लिये एक कारण है। क्वेटा में पत्रकारों से बात करते हुए शहरयार ने कहा कि वर्तमान टीम में केवल मिसबाह उल हक ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्नातक हैं।
उन्होंने कहा, ‘मिसबाह को छोड़कर अभी टीम में कोई भी खिलाड़ी स्नातक नहीं है और टीम में शिक्षित खिलाड़ियों की कमी हाल के लचर प्रदर्शन का मुख्य कारण रहा। ’ शहरयार ने कहा, ‘भविष्य में हम टीम में शिक्षित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और उन्हें टीम में शामिल करने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। ’
पीसीबी प्रमुख ने कहा कि बोर्ड ने अनुशासन के मसलों पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘अहमद शहजाद और उमर अकमल को अनुशासन संबंधी मसलों के कारण नहीं चुना गया और हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि भविष्य में भी अनुशासन और फिटनेस से समझौता नहीं करेंगे। ’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमने नये सिरे से फिटनेस परीक्षण करवाया और टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले उसके लिये अभी काकुल में सेना के ट्रेनरों की देखरेख में ‘बूट कैंप’ चल रहा है। ’