मेलबर्न : चार सौ वनडे खेलने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने कुमार संगकारा के शतक और तिलकरत्ने दिलशान की 161 रन की नाबाद पारियों के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार को विश्व कप में बांग्लादेश को 92 रन से हरा दिया।

पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद अफगानिस्तान को दूसरे मैच में बमुश्किल हराने वाली एक बार की चैंपियन और दो बार की उपविजेता श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 332 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश की टीम 47 ओवर में 240 रन ही बना सकी।

एक समय पर बांग्लादेश के पांच विकेट 21वें ओवर में 100 रन पर गिराने के बाद श्रीलंकाई टीम को शाकिब अल हसन (46) और शब्बीर रहमान (53) ने जीत के लिये इंतजार करने पर मजबूर किया।

इससे पहले शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 233 रन पर आउट होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 232 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिये मशक्कत करने वाली श्रीलंकाई टीम ने आखिरकार उम्दा बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। दूसरी ओर बांग्लादेश की फील्डिंग बेहद खराब थी जिसने पांच मौके गंवा दिये।

दिलशान ने पहले विकेट के लिये लाहिरू तिरिमन्ने (52) के साथ 122 रन जोड़े। इसके बाद संगकारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 210 रन की नाबाद साझेदारी की। संगकारा ने अपने 22वें वनडे शतक में 13 चौके और एक छक्का लगाया।

दिलशान ने 17वें वनडे शतक में 22 चौके लगाये। तिरिमन्ने को अर्धशतकीय पारी में तीन जीवनदान मिले। अनामुल हक ने बांग्लादेशी कप्तान मशरेफ मुर्तजा के पहले ही ओवर में उनका कैच पहली स्लिप में छोड़ा। उस समय तिरिमन्ने का स्कोर 22 रन था। इसके बाद 44 के स्कोर पर शब्बीर रहमान की गेंद पर मुशफिकर रहीम ने उन्हें स्टम्प आउट करने का मौका गंवाया।

उन्हें रूबेल की गेंद पर फिर जीवनदान मिला जब प्वाइंट में मोमिनुल हक ने उनका कैच टपकाया। संगकारा ने आखिरी ओवर में अपना शतक पूरा किया। वह 400 वनडे मैच खेलने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए। उनसे अधिक वनडे भारत के सचिन तेंदुलकर (463), श्रीलंका के सनत जयसूर्या (445) और मौजूदा टीम में साथी खिलाड़ी महेला जयवर्धने (444) ने खेले हैं।

बांग्लादेश के लिये तस्कीन ने 10 ओवर में 82 रन दे डाले और उन्हें विकेट भी नहीं मिला। बांग्लादेश की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरी ही गेंद पर लसिथ मलिंगा ने सलामी बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया। उस समय स्कोर बोर्ड पर एक भी रन नहीं टंगा था। सौम्या सरकार (25) और अनामुल हक (29) ने दूसरे विकेट के लिये 40 रन जोड़े जब एंजेलो मैथ्यूज की गेंद को आगे बढकर खेलने के प्रयास में सरकार चूके और विकेट के पीछे संगकारा ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश किया।

स्कोर बोर्ड में एक रन जुड़ा था कि नये बल्लेबाज मोमिनुल हक ने सुरंगा लकमल की गेंद पर जयवर्धने को कैच थमा दिया। अनामुल हक (29) और महमूदुल्लाह (28) बड़ी पारियां नहीं खेल सके।

शाकिब और मुशफिकर रहीम ने छठे विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी की। शाकिब ने 59 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया । निचले क्रम में शब्बीर ने 62 गेंद में सात चौकों की मदद से 53 रन बनाये लेकिन जीत का लक्ष्य इतना बड़ा था कि इस पारी का कोई असर नहीं होना था।

श्रीलंका के लिये लसिथ मलिंगा ने तीन विकेट लिये जबकि सुरंगा लकमल और तिलकरत्ने दिलशान को दो-दो विकेट मिले।