– 2015-16 के लिए 3 लाख 2 हजार 687 करोड़ रुपए का है यूपी का बजट।

– सड़क और पुल के लिए 12 हजार करोड़ और गोमती की सफाई के लिए 400 करोड़ का बजट।

– लखनऊ मेट्रो के लिए 425 करोड़ का बजट।

– जिला मुख्यालयों को फोरलेन से जोड़ने के लिए 1000 करोड़ का बजट, इंडो नेपाल बॉर्डर रोड के लिए 370 करोड़ का बजट

– 21 शहरों से मलिन बस्तियां हटाने के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट।

– मेडिकल टीचर की रिटायरमेंट उम्र बढ़कर हुई 65 साल।

– दवाओं के लिए 587 करोड़ का प्रावधान।

– परिवार कल्याण के लिए 5840 करोड़ का बजट।

– 2015 किसान वर्ष घोषित।

– जेंलों में जैमर लगाने के लिए 73 करोड़ का बजट, 500 नई एंबुलेंस खरीदने के लिए भी बजट पास,1 लाख गांवों मजरो का विद्युतिकरण करेगी सरकार।

– लैपटॉप योजना के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट, मेरिट आधार पर दिए जाएंगे लैपटॉप।

– समाजवादी पेंशन योजना के लिए 27 सौ 27 करोड़ का बजट।

– अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 2776 करोड़ का बजट निर्धारित।

– आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए 3 हजार करोड़ का बजट।

– कन्या विद्याधन दोबारा शुरू। 12वीं पास छात्राओं को मिलेगा विद्याधन। 300 करोड़ का बजट।

– पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 300 करोड़ का बजट।

– नया सवेरा विकास योजना को 550 करोड़ का बजट, आगरा को पेयजल के लिए 600 करोड़ का बजट,लखनऊ मे जेपी इंटरनेशनल सेंटर के लिए 200 करोड़।

– राजीव आवास योजना के लिए 200 करोड़, बैट्री चालित रिक्शा के लिए 300 करोड़ का बजट, आगरा और लखनऊ में साइकिल ट्रैक का होगा निर्माण।

– गाजियाबाद मेट्रो के लिए 1838 करोड़ का बजट, लखनऊ में क्रिकेट स्टेडियम के लिए 360 करोड़ का बजट, लखनऊ में साइकिल एकेडमी को 168 करोड़।

– कानपुर ग्रीन पार्क को 33 करोड़ का बजट, लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट को 111 करोड़ मिले,कन्नौज में नया कैंसर इंस्टीट्यूट खोला जाएगा।

– गाजियाबाद में देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड बनेगी, बुंदेलखंड के लिए 800 करोड़ का बजट, मीसा डीआईआर बंदियो की पेंशन 10 हजार की गई।

– राम मनोहर लोहिया नलकूप योजना को 310 करोड़, संगम क्षेत्र में एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर को 300 करोड़।

– लखनऊ में शारदा नहर पर सिक्स लेन सड़क का निर्माण होगा, बीबीडी-गोसाईगंज के लिए सिक्सलेन सड़क बनेगी,शारदा नहर पर सड़क बनाने के लिए 100 करोड़।

– महिला सम्मान कोष के लिए 100 करोड़, प्रत्येक जिले मे 1090 महिला हेल्पलाइन खुलेगी,11 जिलो में अशा ज्योति केंद्रो की स्थापना होगी।