इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को देश के लिए बड़ा खतरा बताया है। पाकिस्तान संसद में सीनेट विदेश मामलों पर बनी समिति से विदेश सचिव एजाज एहमद चौधरी ने कहा, आईएस देश के लिए बड़ा खतरा है और पाकिस्तान ऎसे आतंकी संगठनों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार इस दिशा में हरसंभव प्रयास करेगी। 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार आईएस और इसके जैसे आतंकी संगठनों के सरासर खिलाफ है और ऎसे संगठनों को खत्म करने के लिए काम कर रही है। चौधरी ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान में आतंककारियों को खत्म करने के लिए जर्ब ए अज्ब अभियान चलाया गया था तो पता चला था कि क ई आतंकी संगठन आईएस की राह पर चलने का प्रयास कर रहे थे। आतंकी संगठनों को अभियान चलाकर खत्म किया जा रहा है।