मुंबई। एआईबी रोस्ट वीडियो विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच फिल्मनिर्माता करण जौहर के लिए राहत भरी खबर है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान पुलिस को करण की गिरफ्तारी पर रोक का आदेश दिया।  मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, मामले की अगली सुनवाई तक कोर्ट ने पुलिस को करण जौहर के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लेने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी। 

गौरतलब है कि मामले को लेकर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करण जौहर, अर्जुन कपूर और एआईबी समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस शो में 4000 लोगों ने भाग लिया था जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण समेत कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थी।

शो में अभिनेता अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह, करण जौहर ने सभी सेलिब्रिटी का मजाक उड़ाया था और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।