नई दिल्ली:दिल्ली :कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि पहले प्रधानमंत्री ने अपना नाम लिखा सूट पहन कर गरीबों को अपमान किया और अब उस सूट की नीलामी कराकर नियमों को उल्लंघन कर रहे हैं। कांग्रेस की मांग है कि प्रधानमंत्री फौरन नीलामी रुकवाकर सूट को फौरन तोशाखाना (सरकारी संग्रहालय) में जमा कराना चाहिए। साथ ही देशवासियों से भी माफी मांगे। पार्टी का कहना है कि सूट की नीलामी कर नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रियों के लिए बनाए गए नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। क्योंकि, नियमों के तहत प्रधानमंत्री को यह सूट तोशाखाना में जमा कराना चाहिए था। कुछ नेताओं ने इसे मोदी का डैमेज कंट्रोल कहा है। उनके अनुसार मोदी ऐसा करके महंगे सूट पहनने से पड़े काले धब्बे को सफेद करना चाहते हैं।  सूट की बोली 1.21 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि नरेंद्र मोदी को यह समझना चाहिए कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री है। अजय माकन ने कहा, किसी भी व्यक्ति ने यह सूट उन्हें तोहफे में दिया है, तो वह तोशाखाना में जमा होना चाहिए। पर प्रधानमंत्री ने नियमों को पालन नहीं किया। माकन ने कहा कि कोई अधिकारी इतना मंहगा तोहफा ले लेता, तो सीबीआई जांच शुरू हो जाती। इसलिए प्रधानमंत्री को फौरन नीलामी रुकवाकर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।