इस्लामाबाद: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप में मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले ही मैच में भारत से हार झेलने से जहां खिलाडियों में निराश का माहौल है तो अब उनके फील्डिंग कोच ने परेशानियां बढ़ा दी है। पाक टीम के फील्डिंग कोच ग्रांट ल्यूडेन ने तीन वरिष्ठ खिलाडियों पर उनसे झगड़ा और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है और पद छोड़ने की धमकी दी है। 

उन्होंने पीसीबी प्रमुख शहरयार खान को शिकायत की है कि शाहिद अफरीदी, उमर अकमल और अहमद शहजाद ने अभ्यास सत्र के दौरान उनसे झगड़ा किया। इसके बाद शहरयार खान ने टीम मैनेजर अकरम चीमा को मामला सुलझाने को कहा। वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए यह एकमात्र झटका नहीं है। भारत से मैच पहले पाकिस्तान टीम के आठ खिलाडियों जिनमें शाहिद अफरीदी भी शामिल थे पर टीम कर्फ्यू तोड़ने के चलते जुर्माना लगाया गया। इन खिलाडियों ने टीम प्रबंधन की ओर से तय की गई टाइमलाइन का उल्लंघन किया और देर से टीम होटल पहुंचे थे। इससे पहले पाक के टॉप स्पिनर सईद अजमल वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते नाम वापिस ले लिया था।