सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चा में रहे सूट की नीलामी की गई जहां उसकी बोली एक करोड़ रूपए तक पहुंच गई। यह बोली सूरत के एक व्यवसायी सुरेश अग्रवाल ने लगाई। इस सूट के साथ ही पीएम मोदी को मिले 455 तोहफों की भी नीलामी की जाएगी। नीलामी से मिलने वाले पैसों को नमामि गंगे ट्रस्ट फंड को दिया जाएगा जहां इसे गंगा की सफाई में खर्च किया जाएगा। यह नीलामी सूरत के डीएम की तरफ से की जाएगी। नीलामी 18,19,20 फरवरी को होनी हैं।

सूत्रों की माने तो उनकी कुछ साथियों ने यह सुझाव दिया था कि इस सूट को किसी एनजीओ को दे दिया जाए ताकि वह नीलामी करके इससे मिलने वाले पैसों को सदुपयोग कर सकें। 

गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर आने पर पीएम मोदी ने अपने नाम लिखे सूट पहना था। जिसे एक अखबार की रिपोर्ट में 10 लाख रूपए का बताया गया था। जिसके बाद उनके विपक्षियों ने उन पर निशाना भी साधा था और इस सूट पर काफी विवाद भी हुआ था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव में इस सूट को एक मुद्दा बनाया था।