लखनऊ:  ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अन्तर विभागीय टी-20 लीग कम नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज पहला मैच सिगनल टावर्स व पर्सनल वाॅरियर्स के मध्य खेला गया। सिगनल टावर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 144 रन बनायें। जिसमें ए.पी.सिंह ने 82 रन, धिरेन्दर ने 20 रनों का योगदान दिया। पर्सनल वाॅरियर्स की तरफ से गेंद बाजी करते हुए एम.के.पाण्डेय ने 29 रन देकर 2 विकेट, विजित सिंह ने 24 रन देकर दो विकेट तथा शिशुओम दीक्षित ने 21 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्सनल वाॅरियर्स की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर मात्र 110 रन बना सकी। जिसमें एम.के.पाण्डेय ने 27 रन, महेश गुप्ता ने 26 रनों का योगदान दिया। सिगनल टावर्स की ओर से गनेश ने गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट, एस.डी. पाठक ने 17 रन देकर तीन विकेट प्राप्त कियें। इस प्रकार सिगनल टावर्स ने इस मैच को 34 रनों से जीत लिया।   

दूसरा मैच इंजीनियरिंग डेयर डेविल्स व मेडिकल सेवियर्स के मध्य खेला गया। मेडिकल सेवियर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । मेडिकल सेवियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 54 रन बनाकर आलआउट हो गयी। जिसमें मनोज ने 15 रन का योगदान दिया। इंजीनियरिंग डेयर डेविल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हकीम ने 22 रन देकर चार विकेट, सचिन ने 21 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग डेयर डेविल्स की टीम ने मात्र 02 विकेट खोकर 54 रन बना लिये। मेडिकल सेवियर्स की तरफ से गंेदबाजी करने हुए मनोज ने 11 रन देकर 01 विकेट लिया। इस प्रकार इंजीनियरिंग डेयर डेविल्स ने 08 विकेट से मेडिकल सेवियर्स से मैच जीत लिया।