दिल्ली। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शपथ लेने वाले छह मंत्रियों को विभिन्न मंत्रालयओं का प्रभार सौंप दिया। केजरीवाल ने खुद अभी किसी भी मंत्रालय की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

केजरीवाल ने सभी विभागों का प्रभार मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्रियों को दिया है। केजरीवाल के पास कोई विभाग नहीं होने पर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कहा कि मुख्यमंत्री मंत्रालयों के बीच कॉर्डिनेशन का काम करेंगे। 

मनीष सिसोदिया ने कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद कहा कि उन्हें पार्टी ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का आदेश दिया है जिसे उन्होंने स्वीकार किया। सिसोदिया ने बताया कि पीडब्लूडी और शिक्षा के अतिरिक्त ऎसे विभाग जिन्हें किसी मंत्री को नहीं दिया गया है उसे भी वही देखेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वित्त एवं योजना, यूडी तथा रेवेन्यू जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी मनीष के पास ही रहेंगे।