लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजकीय वाहन चालक संघ सिंचाई विभाग का 19 वाॅ  प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन मुख्य अतिथि राजकीय वाहन चालक महासंघ के महामंत्री रामफेर पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिविंल के महामंत्री इं. ओ.पी. राय द्वारा चुनाव की विधिक जानकारी के उपरान्त सर्व सम्मति से हाथ उठाकर पदाधिकारी चुने गए। संघ ने एक बार पुनः प्रमोद कुमार नेगी तथा उनकी कार्यकारिणी को चुना। यह प्रमोद कुमार नेगी का नौवा कार्यकाल होगा। अधिवेशन में राजकीय वाहन चालक महासंघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, लोक निर्माण विभाग चालक संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, कृषि विभाग चालक संघ के अध्यक्ष निर्मल सोनकर, टयूृवेल टेक्नीकल इम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश राव और जवाहर भवन इन्दिरा भवन चालक संघ के अध्यक्ष कपिल देव पाण्डेय मौजूद थे।  

चुनाव अधिकारी इं. ओ.पी. राय ने निर्वाचन बाद घोषित कार्यकारिणी में बताया कि अध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार नेगी, उपाध्यक्ष शकील अहमद, मंत्री सुनील कुमार यादव, संयुक्त मंत्री होरी लाल यादव, संगठन मंत्री शिवकुमार यादव, प्रचार मंत्री कैलाश साहू तथा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा को चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में क्रमश मो. कमाल अहमद, हामिद अली, राधेश्याम चैधरी, अनिल तिवारी और श्री प्रताप चुने गए।  द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन सिंचाई भवन के चैधरी चरण सिंह प्रेक्षागृह में सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने विभागाध्यक्ष को प्रेषित ज्ञापन को पढ़ते हुए सदस्यों को बताया कि वाहन चालक संवर्ग के पुर्नगठन, राजकीय वाहन चालक महासंघ के साथ हुई 26 दिसम्बर 11 की वार्ता में हुए समझौते का अनुपालन, वाहन मद में प्रति वर्ष मिलने वाले बजट को 1.5 करोड से बढ़ाकर 5.0 करोड़, रिक्त पदों की भर्ती, टैक्सी प्रथा की समाप्ति तथा सीयूजी सुविधा का लाभ दिलाये जाने की मांग पर जो दिया गया है। उन्होंने सदस्यों को अश्वासन दिलाया कि अगर इन मांगों पर विचार न हुआ तो प्रदेश स्तर पर आन्दोलन तय माना जाए।  इस अधिवेशन में सभी जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।