लखनऊ |महान संत वेलेंटाइन का जन्म दिन एक और जहाँ प्रेम प्रदर्शन और युवाओ के बीच उपहारों के आदान -प्रदान  को लेकर सीमित रहा , वही लखनऊ विश्व विद्यालय के छात्र नेता सत्य प्रकाश ने अनाथ बच्चो के बीच खुशिया बांटकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाकर  वेलेंटाइन डे को और गरिमामय बना दिया |

वेलेंटाइन के दिन सुबह 8 बजे ही छात्र नेता सत्यप्रकाश अपने सहयोगियों के साथ जानकीपुरम तथा 12 बजे नाका हिंडोला के पास मोतीनगर स्थित बाल अनाथालय पहुंचे | वह बच्चो को कपडे पहनाये , फल और मिठाई खिलाई और उनके साथ हसी -ख़ुशी के माहौल में कुछ समय बिताया | सत्यप्रकाश ने कहा कि इन अनाथ बच्चो के चेहरे पर आई ख़ुशी ही संत वेलेंटाइन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी | उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चो के चेहरों पर मुस्कान लाने का उनका यह प्रयास लगातार जारी रहेगा |

लखनऊ विश्वविद्यालय से एमबीए आइबी कर रहे सत्यप्रकाश ने बताया कि पढाई से जो समय बचेगा उसका उपयोग वे उपेक्षित और आभाव ग्रस्त बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाने में करेंगे | उन्होंने युवाओ से भी अनुरोध किया कि वे अपना प्रेम निर्दोष निश्छल अभाव ग्रस्त बच्चो के लिए सुरक्षित रखे |ये बच्चे ही भारत के भविष्य है |इनकी बेहतर शिक्षा -दीक्षा और इनकी समृद्धि ही एक समृद्ध भारत का निर्माण करेगा |

बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाने में सत्यप्रकाश के सहयोगी के रूप पुनीत पाण्डेय, अभिनव पाण्डेय ,भरत कात्यायन,प्रशांत ,प्रवीण ,विकास निधि अनुज , नीरज व श्रद्धा भटनागर,आदि ने आत्मीय सहयोग किया |