सीतापुर: 18वीं उ0प्र0 पुलिस ओपेन गोल्फ प्रतियोगिता 2015 का आयोजन 15 फरवरी को उ0प्र0 पुलिस की 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर गोल्फ क्लब पर आयोजन किया जा रहा है। गत वर्षों की भाॅति इस वर्श भी इस प्रतियोगिता के आयोजन को एतिहासिक बनाने के लिए काई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।  

गोल्फ क्लब को नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। ग्रीन व फेयरवे की हरियाली देखकर मनमुग्ध हो जा रहा है। गोल्फ क्लब पर रंगरोगन कर एक नया स्वरूप प्रदान कर दिया गया है। जिला पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था मुकम्मल कर ली गयी है। 14 फरवरी से सभी खिलाडि़ायों का आना षुरू हो जायेगा। 

उत्तर प्रदेष पुलिस गोल्फ क्लब प्रतियोगिता में सीतापुर उत्तर प्रदेश पुलिस, सी0आर0पी0एफ0 लखनऊ गोल्फ क्लब, रामपुर गोल्फ क्लब, मुरादाबाद गोल्फ क्लब के गोल्फर अपने जौहर दिखायेंगे। पुरूषों  का खिताब गतवर्ष डा0 कश्मीरा सिंह के नाम रहा था वहीं मलिाओं में यह खिताब डा0 सृष्टि धवन एस0डी0एम0 सीतापुर के नाम रहा था। इस वर्ष में यह दोनों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन  करेंगे, ऐसी संभावना की जाती है। 

उ0प्र0 पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड के सचिव एवं पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन श्री जय नरायन सिंह के अनुसार 18वीं उत्तर प्रदेश पुलिस गोल्फ प्रतियोगिता 2015 की सभी तैयारियां पूरी कर लीं गयीं हैं। हमें आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विशवास है कि इस वर्ष  का आयोजन एतिहासिक रहेगा। श्री सिंह के अनुसार पुलिस महानिदेषक उत्तर प्रदेश  श्री ऐ0के0 जैन ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन का दायित्व अपर पुलिस महानिदेषक पीएसी, जो स्वयं अखिल भारती गोल्फ प्रतियोगिता के पदक विजेता हैं, के कन्धों पर सौंपा है। आयोजन सचिव का दायित्व पीएसी बरेली सेक्टर के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विजय कुमार दीक्षित कोे सौंपा गया है। 

आगामी अखिली भारती पुलिस गोल्फ प्रतियोगिता मंे उत्तर प्रदेश  पुलिस टीम, जो भाग लेगी उसकी चयन समिति के अध्यक्ष अपर पुलिस महानिदेशक रेलवेज उ0प्र0 लखनऊ जावीद अहमद तथा सदस्य अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुभाष चन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक जय नरायन सिंह, सेनानायक द्वितीय वाहिनी किरीट कुमार एच0 राठौर, स्कोरर व परिणाम का दायित्व लखनऊ के प्रभाकर सिंह व डा0 हर्ष  शर्मा  के जिम्मा रहेगा और लेडीज पटिंग का दायित्व सीतापुर के  विनय अग्रवाल एवं डा0 आर0के0 टण्डन को सौंपा गया है। पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन श्री जय नरायन सिंह ने गोल्फ की तैयारियों का जायजा लिया और 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर गेस्ट हाउस पर मान प्रणाम लिया।