लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय, के वाणिज्य विभाग द्वारा एक विस्तार व्याख्यान विषयक ‘पारस्परिक संचार कौशल’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ डा0 अताउर्रहमान आज़मी, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, ने पवित्र कुरआन के छंद से किया। इस अवसर पर सीए आकिब याकूब, मैनेजिंग पार्टनर, याकूब एण्ड एसोसिएट्स, ने छात्रों को सम्बोधित किया। सीए आकिब ने  चर्चा के माध्यम से छात्रों के साथ अपने निजी अनुभवों को साझा किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वह पारस्परिक संचार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिये ज्यादा से ज्यादा सैद्धांतिक और व्यवहारिक दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करें।

दूसरा विस्तार व्याख्यान विषयक ‘अंतर्राष्ट्रीय कार्पोरेट पर्यावरण’ पर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग, द्वारा आयोजित किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता सीए सैफ याकूब, मैनेजिंग पार्टनर, याकूब एण्ड एसोसिएट्स, थे। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिये कार्पोरेट जगत से परिचित होना आवश्यक है।

कार्यक्रम का संचालन दुआ नक़वी, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग, द्वारा किया गया। प्रोफेसर माहरूख मिर्जा, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग, ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इसके अतिरिक्त संकाय के सभी सदस्य प्रो0 सैयद हैदर अली, डा0 एहतेशाम अहमद, डा0 नीरज शुक्ल, डा0 मुशीर अहमद, डा0 अनुभव तिवारी, श्री इमरान अनवर के साथ साथ स्टाफ और छात्र छात्राओं की बड़ी संख्या कार्यक्रम में उपस्थित थी।