श्रेणियाँ: देश

कालाधन: 60 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने कालेधन के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। 60 लोगों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। ये वो लोग हैं जिनके नाम पर विदेशी बैंकों में काला धन जमा है। कालेधन के मुद्दे पर सरकार की ओर से बात रखते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि फॉरेनर है या एनआरआई है उन पर कानून अलग है और जो भी भारतीय हैं और उनके खाते विदेश में हैं उनपर कार्रवाई होगी। एक अखबार में छपी कालेधन वालों की सूची पर वित्तमंत्री का जवाब यह था कि कार्रवाई के लिए सिर्फ नाम नहीं चाहिए होते, सबूत भी चाहिए होते हैं। जिन लोगों के खिलाफ सबूत हैं उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वहीं, कालेधन के मुद्दे पर गठित एसआईटी ने आज एक बैठक बुलाई है जिसमें तमाम नए घटनाक्रम पर चर्चा होने के आसार हैं। 

सूत्रों के मुताबिक इन साठ लोगों के अकाउंट में क़रीब 15 सौ करोड़ से अधिक का काला धन जमा है। इन साठ लोगों में अधिकतर बड़े उद्योगपति हैं। सूत्रों के मुताबिक कर चोरी के मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच में इन साठ लोगों के ख़िलाफ़ सबूत मिलने के बाद ये क़ानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। डबल टैक्सेसन समझौते के मुताबिक कोर्ट की कार्रवाई शुरू होने के बाद ही इन खाताधारकों के नाम जाहिर किए जा सकते हैं।

इस बीच एक और बड़ी ख़बर इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई है। इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने एचएसबीसी बैंक से लीक हुई जानकारी के मुताबिक़ विदेशी ब्रांचों में भारतीयों के जमा काला धन की नई लिस्ट जारी कर दी है। ये लिस्ट साल 2006 से 2007 के बीच की है। इस लिस्ट में 1195 लोगों के नाम हैं। ये नई लिस्ट कुछ दिन पहले फ्रांस सरकार द्वारा मुहैया कराई गई लिस्ट से लगभग दोगुनी है। लिस्ट 200 से अधिक देशों में जमा भारतीयों के काला धन के बारे में है और बताया जा रहा है कि इसमें 25 हज़ार 420 करोड़ के काले धन का खुलासा है। ये पूरी जानकारी इंडियन एक्सप्रेस और कुछ विदेशी अखबारों ने मिलकर जुटाई है।

सरकारी सूत्रों का मानना है कि अब तक ज़्यादातर खाते खाली हो चुके होंगे। लेकिन फिर भी सरकार क़ानून के तहत काम करेगी। सूत्रों के मुताबिक 250 लोगों ने स्विस बैंक में खाते की बात मानी है इनमें से अब तक 60 मामलों में कार्रवाई शुरू की गई है सरकारी सूत्रों का ये भी कहना है कि लिस्ट में जायज़ और ग़ैरक़ानूनी दोनों तरह के खाते हैं।

ग्लोबल फ़ाइनांशियल इंटेग्रिटी (जीएफ़ई) की रिपोर्ट के अनुसार 2012 में भारत का 6 लाख करोड़ रुपये काला धन विदेशी बैंकों में जमा हुआ। 2003 से 2012 के बीच भारत का 28 लाख करोड़ रुपये काला धन जमा हुआ। काले धन के मामले में चीन नंबर वन, रूस नंबर दो। 

विदेशों में जमा काले धन के मामले में भारत में लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं। अब अमेरिका से आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों में जमा हो रहे काले धन के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है। 2012 में ही भारत का क़रीब 6 लाख करोड़ रुपये का काला धन विदेशों में जमा हुआ है। ग्लोबल फ़ाइनांशियल इंटेग्रिटी की रिपोर्ट के मुताबिक 2003 से 2012 के बीच भारत का कुल 28 लाख करोड़ रुपये का काला धन विदेशी बैंकों में जमा हुआ।

विदेशों में काला धन जमा होने के मामले में चीन पहले और रूस दूसरे नंबर पर है। वहीं 2003 से 2012 के बीच दस सालों में जिन देशों से सबसे अधिक काल धन विदेशी बैंकों में जमा हुआ। उसमें भारत चौथे नंबर पर है। इस सूची में चीन पहले, रूस दूसरे और मेक्सिको तीसरे नंबर पर है।

Share

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024