नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को अपने पति के साथ वोट डालने के बाद प्रियंका गांधी ने आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में “अहम प्रतिद्वंद्वी” बताया। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस केजरीवाल के पार्टी से कुछ सीख लेगी तो उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि वे कांग्रेस से बहुत कुछ सीख चुके हैं और हर कोई एक दूसरे से कुछ सीखता है। 

साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा और फिर कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन से निराश कार्यकर्ताओं को शनिवार को यह कहते हुए उत्साहित करने का प्रयास किया कि कांग्रेस पहले भी कई बार संकट से घिरी है और हर बार इससे बाहर निकलने में कामयाब रही है। पत्रकारों के सवालों के जवाब में स्वीकार किया कि कांग्रेस कठिन दौर से गुजर रही है और कहा कि पार्टी ने पहले भी कई बार इस तरह के संकटों का सामना किया है लेकिन हर बार परेशानियों से बाहर निकली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को अहम बताते हुए उन्होंने कहा कि निश्चिरूप से इस चुनाव में यह पार्टी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी है।