एडिलेड। वर्ल्ड कप पहले मिले समय का भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने-अपने हिसाब से उपयोग कर रहे हैं। टीम इंडिया के उपकप्तान विराट कोहली और टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री दबाव दूर करने के लिए योग और मालिश का सहारा ले रहे हैं। दोनों दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के पोर्ट इलियट गए और वहां पर योग किया और मालिश करवाई। इस दौरान शास्त्री ने कहाकि, ऑस्ट्रेलिया में दो महीने में मानसिक रूप से थक गए। हमें क्रिकेट से आराम की जरूरत थी और यह लड़कों के लिए अच्छा रहा। वहीं टीम के बाकी खिलाड़ी दूसरे तरीकों से आराम कर रहे हैं।

वहीं कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी तीन अन्य खिलाडियों भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के साथ दो दिवसीय एडवेंचर कैंप में गए हुए हैं। वे वहां पर ट्रेकिंग और फिशिंग का आनंद ले रहे हैं। उनका कैंप शनिवार को खत्म हो गया। स्टुअर्ट बिन्नी और शिखर धवन अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए अलग-अलग शहरों में गए हुए हैं तो बाकी खिलाड़ी होटल में ही रूके हुए हैं और शॉपिंग का लुत्फ उठा रहे हैं।