मुख्यमंत्री ने की सराहना, 5 लाख रुपये की दी आर्थिक सहायता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने सरकारी आवास पर मेट्रो रेल के माॅडल निर्माता जिला शामली के निवासी अब्दुस्समद से भेंट की। उन्होंने  अब्दुस्समद को मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि अब्दुस्समद के निवास स्थान के समीप सनौटा में प्रस्तावित आई0टी0आई0 का शीघ्र निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिये। 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अब्दुस्समद द्वारा बनाये गये मेट्रो रेल के माॅडल का अवलोकन किया। उन्होंने अब्दुस्समद के कार्याें और प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इतनी छोटी सी उम्र में इस बालक की यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इस बच्चे को लैपटाॅप भी उपलब्ध कराया जाये। साथ ही, उन्होंने अब्दुस्समद की आगे की पढ़ाई-लिखाई व तकनीकी शिक्षा के लिए भी संसाधन मुहैया कराये जाने के निर्देश दिये हैं। 

इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, अन्य वरिष्ठ अधिकारी व  अब्दुस्समद के परिजन मौजूद थे।