बीएसएनवी पीजी कालेज का एनएसएस का विशेष शिविर सम्पन्न

लखनऊ: बीएसएनवी पीजी कालेज का विशेष शिविर सराय शेख चिनहट मंे सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मंे बोलते हुए पूर्व इनकम टैक्स चीफ कमिश्नर गिरीश पाण्डेय ने कहा कि ‘‘दर्द ईश्वर की अनमोल निधि है’’ जो व्यक्ति जितना अधिक दूसरों के दर्द को समझता है या दूसरों के प्रति संवेदनशील है वह उतना ही महान होता है साथ ही साथ उन्होने स्वयं सेवकों का आहवान किया कि विपरीत परिस्थितियों मे तप कर सबको साथ लेकर चलने वालों की ही जीत होती है जैसे वनवासी राम सबको साथ लेकर चले तो रावण जैसे पराक्रमी को परास्त कर दिये थे, वहीं विपरीत परिस्थितियों मे पले-बढ़े वनवासी लवकुश ने राजा श्रीराम चन्द्र की सेना को परास्त कर दिया था। अतः जो व्यक्ति दूसरों के दर्द को समझता है तथा हल करने का प्रयास करता है वही महान कहलाता है। इसी सन्दर्भ मंे उन्होने चिडि़या तथा चींटी की कहानी भी सुनाई सभा का संचालन डा0 अशोक दुबे ने किया महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सुधीश चन्द्र ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। एन0एस0एस0 के कार्यक्रम अधिकारी डा0 शशिकान्त शुक्ल, डा0 प्रणव मिश्र, डा0 मधू भाटिया तथा राजेश राम ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर महाविद्यालय से डा0 वृजेन्द्र सिंह, डा0 जी0सी0 मिश्र, डा0 संजीव शुक्ल, डा0 शोभा बाजपेयी, डा0 वीना पी स्वामी, डा0 अमृता सिंह, डा0 जे0पी0 सिंह, डा0 राजीव दीक्षित, डा0 तबरेज अहमद, डा0 गोविन्द मिश्र, डा0 अरविन्द तिवारी, अंकिता श्रीवास्तव, विवेक दीक्षित, डा0 संदीप बाजपेयी, सुनील मिश्र, पारितोष पाण्डेय सहित सैकड़ो राष्ट्रीय स्वयं सेवक उपस्थित थे।