नई दिल्ली। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म “शमिताभ” सेंसर बोर्ड का शिकार हो गई। पहलाज निहलानी की अध्यक्षता में नवगठित केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन व डॉयलाग पर कैंची चलाते हुए यू/ए सर्टिफिकेट दिया है।

फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फिल्म के कुछ डायलॉग में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। ऎसे में बोर्ड कमेटी ने फिल्म निर्माताओं से इन शब्दों की जगह दूसरे शब्दों का प्रयोग करने की हिदायत दी थी। 

बोर्ड ने डायलॉग के अलावा फिल्म के 3 सीन्स पर भी आपत्ति जताई है। जिसमें वह सीन भी शामिल है जिसमें धनुष कब्रिस्तान तोड़ते हुए नजर आ रहे है। इन सीन्स पर बोर्ड ने कैंची चलाते हुए फिल्म में से हटा दिया गया है। 

फिल्म निर्माता आर बाल्की का कहना है कि सेंसर बोर्ड के लिए भेजी गई फिल्म की स्क्रीनिंग बहुत अच्छी रही। यू/ए सर्टिफिकेट मिलने से हम खुश है। गौरतलब है कि हाल ही में पहलाज निहलानी बोर्ड के नए अध्यक्ष बने है।