नई दिल्ली। पूर्व IPS किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही दिल्ली की सियासत दिलचस्प हो गई है। कल बीजेपी में शामिल हुई किरण बेदी का कहना है कि पार्टी जिस सीट से कहेगी वो चुनाव लड़ेगी। अगर पार्टी केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहेगी तो वो उसके लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि अन्ना हजारे के जनलोकपाल के गठन के लिए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किरण बेदी ने आंदोलन किया था और आज दोनों एक दूसरे के सामने खड़े हैं।

गौरतलब है कि कल अमित शाह ने ये तो बताया कि बेदी चुनाव लड़ेंगी, लेकिन ये साफ नहीं किया कि वो दिल्ली में किसके खिलाफ चुनाव लड़ेंगीं। बेदी के सीएम पद की दावेदारी पर शाह ने खुलकर जवाब नहीं दिया। साफ है पार्टी अभी इस पर अपने पत्ते नहीं खोलना चाहती है।